चायल: सराय अकिल बस स्टॉप पर खस्ताहाल बसों की समस्या, स्टार्ट न होने पर यात्रियों ने लगाया धक्का, नाराजगी का सामना
सराय अकिल के रोडवेज बस स्टॉप पर पुरानी और जर्जर बसों की समस्या ने यात्रियों को परेशान कर रखा है। रविवार 6 बजे एक ऐसी ही खटारा बस स्टार्ट न होने के कारण यात्रियों को उतरकर धक्का लगाना पड़ा। घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि बसों की खराब व्यवस्था से रोजाना सैकड़ों यात्री परेशान हो रहे हैं।यह घटना तब घटी जब बस स्टॉप पर खड़ी एक बस बंद हो गई!