सवायजपुर: बिल्हौर-कटरा हाईवे रोड में गड्ढे के कारण ई-रिक्शा पलटा, मां-बेटी घायल
बिल्हौर-कटरा हाईवे पर सड़क में गड्ढे हो गए हैं, जिससे आय दिन हादसे होते हैं। सोमवार शाम को हाईवे पर बसे रूपापुर में गड्ढे में पहिया चला जाने से एक ई रिक्शा पलट गया, जिससे एक महिला और उसकी पुत्री नीचे दब गई, जिसे आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में निकाला, घायल मां-बेटी को निजी चिकित्सक के पास इलाज हेतु ले जाया गया।