यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता के उद्देश्य से आज दिनांक 9 जनवरी 2026 को बस स्टैंड, दुर्ग में बालाजी ब्लड बैंक, श्री गणेश विनायक फाउंडेशन एवं यातायात पुलिस दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में "रक्तदान शिविर" व "निशुल्क नेत्र जांच" शिविर का आयोजन किया गया।