सुल्तानपुर: सुलतानपुर जिले की गोसाईंगंज में दुर्गा माता के भव्य मंदिर पर हर वर्ष होता है विशाल भंडारा, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है
सुलतानपुर। जनपद के गोसाईंगंज बाजार स्थित फतेहपुर संगत रोड पर बना दुर्गा माता भव्य मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां हर वर्ष बड़े धूमधाम से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालु दूर-दराज़ से पहुंचकर मां भगवती शेरावाली के दर्शन करते हैं और विधि-विधान से पूजन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करते हैं।