भोरंज: जाहू वाया भरेडी यातायात बहाल करने के दो दिन बाद चड्ढा मिटी से भरा भाग पानी की भेंट, यातायात फिर से ठप
भोरंज उपमंडल में लगातार भारी बारिश की वजह से सोमबार रात को जाहू से बाया भरेडी शुक्रवार को सड़क का एक भाग पानी के भाव में बह जाने से यातायात ठप हो गया थाl लोक निर्माण विभाग के द्वारा आनन फ़ानन में सड़क को मिट्टी से भरकर दो दिन के बाद सड़क को बहाल कर दिया l लेकिन सोमवार की रात भारी बारिश की वजह से नाले में अधिक पानी आने पर मिट्टी से भरा हुआ सड़क का भाग