राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी की संवेदनशीलता उसे समय सामने आई जब वे यात्रा के दौरान काँसेड़ा गांव से गुजर रहे थे। सड़क किनारे एक कर पलटी हुई देखकर चौधरी ने तुरंत काफिला रुकवाया और वह बिना किसी औपचारिकता के पहुंच गए एवं गाड़ी को खुद ही सीधा करवाया। इस दौरान उन्होंने कर में सवाल लोगों की मदद भी की एवं तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई