फुलवारी: फुलवारी के महावीर कॉलोनी में एक घर में हुई चोरी
Phulwari, Patna | Jul 14, 2024 फुलवारी के महावीर कॉलोनी में चोरों के द्वारा एक नवनिर्मित मकान में रखा वायरिंग का सामान एवं पेंटिंग के सामान की चोरी कर ली गई है। वहीं आसपास के लोगों ने देखा कि घर का ताला कटा हुआ है तभी घर में जाकर देखा तो सारा सामान गायब है। और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। तभी लोगों ने अंदेशा लगाया कि घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।