सराय छोला थाना क्षेत्र के मृगपुरा गांव में चार माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके शव को शुक्रवार को देर रात पीएम हाउस में रखवा दिया गया था, जहां आज शनिवार को पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस के द्वारा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है और पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।