DMO सुभाष रविदास ने बुधवार शाम 7 बजे गोपीबांध के पास बिना चालान ओवरलोड गिट्टी लदे हायवा JH04K/1925 को जब्त कर पुलिस को सौंपा है। बताया कि DMO द्वारा वाहन चालक से गिट्टी का चालान व भार का कागजात मांगने पर नहीं दिखाया गया। जिसके बाद DMO ने चालक समेत वाहन को पुलिस को सौंप वाहन मालिक व चालक पर अवैध गिट्टी की ढुलाई व राजस्व क्षति का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए