पाकुड़िया: पाकुड़िया प्रीमियर लीग सीजन-3: 96 खिलाड़ियों का ऑक्शन संपन्न, 8 टीमों ने 12-12 खिलाड़ी चुने
Pakuria, Pakur | Oct 5, 2025 पाकुड़िया प्रीमियर लीग सीजन-3 को लेकर रविवार 4 बजे डाक बंगला परिसर में खिलाड़ियों का ऑक्शन संपन्न हुआ। ऑक्शन में 96 स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों को आठ टीमों के फ्रेंचाइजी ने 12-12 खिलाड़ियों के रूप में चुना,टीमों को 120 पॉइंट की सीमा में रहकर अपनी टीम तैयार करनी पड़ी ,, शेरा इलेवन, लाइग इलेवन, पीएसके, मास्टर ब्लास्टर,समेत कई फ्रैचाइजी ऑप्शन मे शामिल थे ।