बड़ी सादड़ी: 18 दिसंबर से कृष्ण वाटिका खेल मैदान पर T20 टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा
बड़ीसादड़ी प्रीमियर लीग के तहत टी-20 टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता 18 दिसंबर 2025 से कृष्ण वाटिका खेल मैदान में शुरू होगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1 लाख व द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपए रहेगा। खिलाड़ियों का पंजीकरण 28 नवंबर को पंचमुखी बालाजी मंदिर पर संपन्न हुआ, शुक्रवार के बाद नया पंजीकरण स्वीकार नहीं होगा। कुल 16 टीमें भाग लेंगी।