सुल्तानपुर: सुलतानपुर में अवैध खड़ंजा निर्माण को लेकर हिंसक झड़प, प्रधान प्रतिनिधि समेत 2 लोग घायल, 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सुलतानपुर के बंधुआकला थाना क्षेत्र में अवैध खड़ंजा निर्माण को लेकर हुई हिंसक झड़प में दो लोग घायल हो गए। ग्राम चकौदी दाऊदपुर के फैयाज के घर के सामने कुछ लोग बिना अनुमति के खड़ंजा निर्माण कर रहे थे। इस मामले की जानकारी फैयाज ने प्रधान प्रतिनिधि को दी। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि यह निर्माण न तो ग्राम पंचायत से स्वीकृत है और न ही उनके द्वारा कराया जा रहा है।म