मिल्कीपुर: इनायतनगर थाना में एक महिला ने दी तहरीर, युवक पर छेड़छाड़ व जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया
थाना इनायतनगर क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की कोशिश का मामला मंगलवार अपराह्न 3बजे प्रकाश में आया है। महिला ने थाना में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि सोमवार रात करीब 9 बजे वह अपने खेत की रखवाली करने गई थी, तभी गांव का युवक उसके साथ छेड़छाड़ की। मना करने पर युवक महिला को जमीन पर पटक दिया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।