रायपुर: डीडी नगर में लापरवाह कार चालक ने बाइक सवार दंपति को मारी ठोकर, 200 मीटर तक घसीटा बाइक, युवक की दर्दनाक मौत
Raipur, Raipur | Sep 17, 2025 17 सितंबर दोपहर 2:00 बजे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने एक परिवार को हादसे का शिकार बना दिया। मामला 14 सितंबर रात करीब 10 बजे का है, जब दुर्ग से अपने घर रायपुर लौट रहे राज देवन्दया अपनी पत्नी शिफा कौसर और ढाई साल के बेटे अली रजा के साथ मोटरसाइकिल सीजी-04-एमयू-6258 पर सवार थे। परिवार जैसे ही रिंग रोड नंबर