बरही: सरकारी शिक्षक की अचानक थम गई सांसे, बरही अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
Barhi, Katni | Nov 9, 2025 बरही अस्पताल में एक सरकारी शिक्षक की अचानक सांस थम गई डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया,जानकारी के अनुसार उमेश बैग पिता विशाहू लाल बैगा उम्र 50 साल निवासी अमझोर थाना गोहपारु जिला शहडोल,उमरिया जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम मुडगुडी में सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ था घर पर खाना खाते समय अचानक सांस थम गई डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित किया।