महू आलमपुर गांव में घास उठाते समय एक महिला को जहरीले सांप ने पैर में काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार महू आलमपुर निवासी रतनबाई पति मोहरसिंह यादव उम्र 60 वर्ष बुधवार को सुबह 11:00 बजे अपने घर के पास घांस उठा रही थी। इसी दौरान उसे पैर में जहरीले सांप काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई परिजनों ने महिला को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।