पथरिया: सरपंच के भांजे ने कुल्हाड़ी से किया हमला, आरोपी ने खुद पीड़ित के भाई को फोन कर कहा- आकर देख लो
Patharia, Damoh | Sep 15, 2025 पथरिया थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में सोमवार सुबह एक हमले की घटना सामने आई। गांव के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश यादव के भांजे दिब्बू यादव ने 50 वर्षीय धनीराम रैकवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना के समय धनीराम अपने घर के पास बैठे थे। अचानक दिब्बू यादव कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंचा। उसने धनीराम के सिर और हाथों पर कई वार किए। हमले के बाद घायल धनीराम कुछ देर सड़क