चम्पावत: गांव में सड़क नहीं होने के कारण कफल्टा मल्ला की बीमार बुजुर्ग महिला को डोली के सहारे लाना पड़ा
सीमांत क्षेत्र तल्लादेश के कई गांव अभी भी सड़क सुविधा से वंचित हैं । सीमांत क्षेत्र कफल्टा की बीमार बुजुर्ग 72 वर्षीय त्रिलोकी देवी लंबे समय से बीमार थी उनके भतीजे राम सिंह महर और अन्य लोगों ने उन्हें 4 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई और उबड खाबड़ रास्ते से चतुरबोट मंच तामली सड़क तक पहुंचाया। ग्राम प्रधान निशा महर ने कहा कि लंबे समय से गांव में सड़क की मांग कर रहे हैं