धमतरी: धमतरी के कलेक्टर ने फसल चक्र परिवर्तन और जल संरक्षण पर दिया जोर
धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज जिले के कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन और उद्यानिकी विभागों की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को मैदानी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को फसल चक्र परिवर्तन के लिए प्रेरित करने तथा वर्षा आधारित सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए खेत-तालाब, नाला-रोधन, स्टॉप डैम की प्राथमिकता पर जोर दिया।