मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन आउटर के पास योगा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरी महिला गंभीर घायल, जीआरपी ने पहुंचाया अस्पताल
मारवाड़ जंक्शन के रेलवे स्टेशन आउटर सिग्नल के पास योगा एक्सप्रेस में चक्कर आने से एक महिला यात्री नीचे गिर गई, सूचना से जीआरपी एवं आरपीएफ मौके पर पहुंची एवं 108 की मदद से राजकीय अस्पताल मारवाड़ पहुंचाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने पाली रेफर किया, महिला हादसे में कोटा निवासी भावना पत्नी अरुण कुमार घायल हो गई।