धरहरा: हेमजापुर में स्वतंत्रता सेनानी गोविंद सिंह का 69वां शहादत दिवस समारोह। तीन पंचायत के शिक्षाविद हुए शामिल।
हेमजापुर में स्वतंत्रता सेनानी शहीद गोविंद सिंह का 69वां शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय हेमजापुर ओपी में शिवकुंड व बाहाचौकी के शिक्षाविदों व समाजसेवी के माध्यम से शहादत दिवस मनाया गया। मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कृत देवकी मंडल, उमेश मंडल, अर्जुन प्रसाद सिंह, भंडारी सिंह सहित कई शिक्षाविद उपस्थित थे।