छबड़ा ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति रविवार को 7 घंटे बंद रहेगी कोटा से आने वाली 400 केवी लाइन सांगोद और खानपुर के लाइन का कार्य चलने के कारण 220/132 केवी क्वाई छीपाबड़ौद और कोलुखेड़ी की विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण छबड़ा तहसील ग्रामीण की संबंधित सभी केवी फीडर की विद्युत आपूर्ति रविवार को बाधित रहेगी।सहायक अभियंता टी एंड सी आरवीएनल ने बताया कि 400 के