बदनावर ब्रेकिंग न्यूज - महूं नीमच फोन लेने पर वंडर चौराहा के सामने आमने-सामने बाइक की भिड़त हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए। वहीं पेटलावद रोड़ पर घटना में तिन लोग घायल हो गए। हादसा कैसे हुआ अभी जानकारी नहीं मिली है। वहीं गंभीर घायलों को रतलाम रैफर किया गया है।