घाट: नंदानगर में कुंतरी लगा फाली में भवन के अंदर दबे कुंवर सिंह को 16 घंटे बाद एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम ने जिंदा निकाला
Ghaat, Chamoli | Sep 18, 2025 गुरुवार सांय पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को आए सैलाब में नंदानगर के कुंतरी लगा फाली गांव के 42 वर्षीय कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह का मकान मलबे में दब गया था। जिसमें कुंवर सिंह ,पत्नी कांता देवी , बेटा विकास व विशाल भी लापता है। बताया गया कि एसडीआरएफ ,एनडीआरएफ के साथ रेस्कयू टीम एक ही परिवार के चार सदस्यों के लापता होने पर मलबा हटाने में जुटी