बोली के बड़ागांव सरवर गांव के मकान में आई दरारें, पहाड़ों में विस्फोट से गिर रहे पत्थर, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
उपखण्ड क्षेत्र बौंली के रवासा से हिंदूपुरा रोड पर पहाड़ी की तलहटी में बसा बड़ागांव सरवर गांव के मकानों में दरारें आ गई है। यहां खानों में होने वाली ब्लास्टिंग से पहाड़ी के ऊपर से टूटकर पत्थर गिरने से कई मकानों में दरारें आने से लोगों मे डर व्याप्त है। पहले भी ग्रामीणों द्वारा कई बार खनिज विभाग और प्रशासन को अवगत भी कराया गया समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।