फरसगांव: CAF के जवान शंकरलाल नाग की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गृह ग्राम फरसगांव में हुआ पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार
एनएच-30 केशकाल थाना क्षेत्र के गुलबापारा के पास गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसे में छग सशस्त्र बल (CAF) के जवान फरसगांव निवासी शंकरलाल नाग की दर्दनाक मौत हो गई।तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक शंकरलाल को रौंद दिया।शुक्रवार को मृतक का उनके गृह ग्राम फरसगांव में अंतिम यात्रा निकालकर परिजन द्वारा पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।