बेरमो: फुसरो पुराना BDO ऑफिस के पास हाइवा वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक घायल
Bermo, Bokaro | Nov 30, 2025 बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो पुराना BDO ऑफिस के पास रविवार को एक हाइवा वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दिया।जिससे कुछ समय कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई।इस घटना में बाइक में सवार एक महिला घायल हो गई है।समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया कि हाइवा वाहन संख्या JH09AL-2085 ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार एक महिला को हल्की चोटे आई है।