कस्बा के जन प्रतिनिधियों ने सूरज बिहारी की हत्या की निंदा करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। बताया जा रहा है कि पूर्णिया गुलाबबाग निवासी जवाहर यादव के बड़े पुत्र सूरज बिहारी की नेवा लाल चौक में अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। जिससे एक हँसता-खेलता जीवन यूँ असमय छिन गया है।