चूरू: सैनिक बस्ती स्थित पीर तोकिर हसन चिश्ती के उर्स पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने चादर चढ़ाई
Churu, Churu | Oct 27, 2025 चूरू जिलामुख्यालय स्थित सैनिक बस्ती दरगाह तोकिर हसन चिश्ती पर दो दिवसीय सालाना उर्स ए मुबारक का आयोजन श्रद्धा और अकीदत के माहौल में सम्पन्न हुआ। उर्स का आगाज दरगाह शरीफ की गुसल रस्म और शाम की नातखानी से हुआ। सोमवार को मोहल्ला तेलियान से जुलूस की शक्ल में मदीना मस्जिद, ईदगाह सयदना होते हुए अकीदतमंद चादर लेकर दरगाह पहुंचे।