बड़हरा: खवासपुर भागड पुल से खवासपुर थाना पुलिस ने 5 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, तस्कर फरार
गुप्त सूचना के आधार पर खवासपुर थाना प्रभारी रमाशंकर बैथा दलबल के साथ नाटककिया ढंग से खवासपुर भागड पुल के समीप छापेमारी कर बोरे में रखे पांच पेटी अंग्रेजी शराब को किया बरामद तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया थाना प्रभारी ने मंगलवार शाम 7:00 बजे बताया कि शराब बरामद कर लिया गया है तस्कर के बारे में पता लगाया जा रहा है।