कुल्लू: दशहरा उत्सव पर वॉलीवुड प्ले बैक सिंगर और पहाड़ी गायक कलाकारों ने आपदा प्रभावितों को शो की राशि डोनेट की: सेस राम आज़ाद
Kullu, Kullu | Sep 15, 2025 पहाड़ी गायक सेस राम आजाद ने सोमवार को 2 बजे कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी त्रासदी हुई है और ऐसे में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर हर साल करोड़ों रुपए की राशि मेले में शो करके ले जाते हैं लेकिन इस आपदा में किसी के द्वारा कोई भी आर्थिक मदद नहीं की गई है। ऐसे में इस बार के दशहरा उत्सव में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर और पहाड़ी गायक मिकने वाली राशि आपदा में दान दे।