करेली: डीपी पर काम करते समय लाइनमैन को लगा करंट, घर के इन्वर्टर से आया करंट लगने से कर्मचारी बाल-बाल बचा
नरसिंहपुर जिले की करेली तहसील के आमगांव बड़ा में मंगलवार 12 को एक बड़ा हादसा टल गया। दुर्गा पंडालों को बिजली कनेक्शन देने के लिए एक लाइनमैन बिजली के खंभे पर काम कर रहा था, तभी उसे अचानक जोरदार करंट का झटका लगा। हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की, जिससे लाइनमैन की जान बच गई।