हाथरस: HDFC बैंक में चालू खाते से ओवरड्राफ्ट कर 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले शख्स को पुलिस और SOG टीम ने किया गिरफ्तार
हाथरस में HDFC बैंक में संचालित चालू खाते से एक शख्स ने ओवरड्राफ्ट करके 5 करोड़ की धोखाधड़ी की थी, जिसके संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एसपी के आदेशानुसार व एएसपी के निर्देशन एवं सीओ के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन किया गया था, उसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस और SOG टीम ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।