मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा भोपाल रोड कांति के पास शासकीय धन धुलाई केंद्र बने हुए हैं किसान अपनी धन तो लाई करवाने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लंबी लाइन लगी हुई है किसानों ने जानकारी दी है एक ही वेयर हाउस में दो सेवा सहकारी केंद्र के अंतर्गत किसान धान लेकर आ रहे हैं परेशान हो रहे हैं प्रशासन ईश्वर ध्यान दें जिससे तुलाई कार्य सही हो हमने जानकारी ली।