होडल: होडल अनाज मंडी में धान खरीद घोटाले का पर्दाफाश, आढतियों ने अधिकारियों और मिल मालिकों पर लगाए आरोप
Hodal, Palwal | Oct 16, 2025 होडल की अनाज मंडी में धान खरीद में किए जा रहे घोटाले की पोल मंडी आढ़ती ने ही खोल दी, क्योंकि सरकार के आदेश के बाद भी किसान के धान की फसल की सरकारी खरीद नहीं की जा रही है। जबकि किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है। होडल के आढ़तियों ने कहा कि होडल मिल मालिकों ओर मार्किट कमेटी के अधिकारियों की मिली भगत से लूट मची हुई है