मेजा क्षेत्र के अखरी शाहपुर गाँव में आज शनिवार दोपहर समय लगभग 01:00 के आसपास अज्ञात कारणों से एक कच्चे मकान में आग लग गई। इस घटना में एक भैंस की मौत हो गई। जबकि दो गाए और एक अन्य भैंस झुलस गई।पीड़ित छबिलाल बिंद ने बताया कि वह घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था तभी आग लगने की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली और शोर मचाया जिसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया।