हसनगंज: नुरुल्लानगर के मजरा पंडितखेड़ा गांव के लोगों ने गलियारे की सड़क को बनवाने को लेकर उन्नाव सांसद से की शिकायत #jansamasya
उन्नाव जनपद के हसनगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संडीला और सफीपुर मार्ग से मात्र 1200 मीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत नुरुल्ला नगर के मजरा पंडितखेड़ा गांव में एक कच्चा गलियारा है पिछले काफी सालों से खराब पड़ा है,जिससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है,वही आज रविवार को सुबह तकरीबन 11:30 बजे उन्नाव सांसद साक्षी महाराज से ग्रामीणों ने शिकायत की