मोहम्मदी: लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र में कोटरा जिओ पम्प के पास शराब के नशे में बाइक सवार फिसलकर गिरा
लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र कोटरा जिओ पम्प के पास शराब के नशे में बाइक से फिसल कर गिरा बाइक सवार, बाइक सवार को आई चोंटे, तत्काल सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेवा का जुनून की टीम, घायल को फ्री प्राथमिक उपचार देकर शराब की हालत के मद्देनजर उसे अपने प्रतिष्ठान लेकर आई टीम, जिसके पास उनके परिजनों से सम्पर्क करके उनके नजदीकी रिश्तेदार जो गांव मंझिला थाना उचौलि