सहारनपुर: उत्तराखंड आपदा में सहारनपुर के 6 युवक लापता, संपर्क नहीं हो पा रहा, प्रशासन ने उत्तराखंड सरकार से साधा संपर्क
उत्तराखंड में बादल फटने से आई आपदा ने कई परिवारों को गहरे संकट में डाल दिया है। इस आपदा में सहारनपुर जनपद के छह युवक लापता हो गए हैं। लापता युवकों की पहचान सुरेंद्र, सचिन, धर्मेंद्र, मिथुन, श्यामलाल और विकास के रूप में हुई है। सभी युवक सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। परिजन लगातार उनका मोबाइल पर संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं।