नजीराबाद कब्रिस्तान के पास पुताई का काम खत्म कर मजदूर सत्येंद्र साकेत अपने घर जवाहर नगर जा रहा था । रास्ते मे मोहल्ले के बदमाश इरफान और फरहान ने रास्ता रोककर सत्येंद्र के साथ मारपीट कर दी । घायल सत्येंद्र ने परिजनो को सूचित किया, परिजन घायल सतेंद्र को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कर दिया है । रविवार रात 10 बजे जिला अस्पताल चौकी पुलिस सतेंद्र से पूछताछ कर रही है।