ब्यावर: उदयपुर रोड–भोजपुरा मार्ग की बदहाली से आमजन परेशान, कीचड़ से गुजरना हुआ मुश्किल, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
बुधवार को शाम 7:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर रोड–भोजपुरा मार्ग बदहाल, कीचड़ से गुजरना हुआ मुश्किल ब्यावर। उदयपुर रोड चुंगी नाका से भोजपुरा गांव को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर कीचड़ में तब्दील हो गई है। सड़क पर जगह-जगह पानी भरा होने और कीचड़ फैलने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।