जोगापट्टी: गंडक का रौद्र रूप: सिसवा गांव पर मंडराया खतरा, लगातार कटाव से दहशत में ग्रामीण
योगापट्टी। गंडक नदी का कटाव लगातार बढ़ता जा रहा है और सिसवा गांव इसके गंभीर दुष्प्रभावों से जूझ रहा है। बीते एक माह में दर्जनों घर नदी की धारा में विलीन हो चुके हैं, जबकि कटाव-रोधी कार्य दो माह से बंद है। ग्रामीण बांस-बल्ला और पेड़ डालकर कटाव रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेज धारा के आगे सब नाकाफी साबित हो रहा है। 2011 से 2016 के बीच मांधातापुर, बैसिया,