विष्णुगढ़: छात्र की मौत पर उठे सवाल, पुलिस जांच में जुटी
विष्णुगढ़: छात्र की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस हजारीबाग। नवादा कादरी नगर निवासी छात्र अहमद रजा उर्फ दिलखुश की मौत पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं। वह अजीम हॉस्टल में रहकर एक्टिव इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता था। शनिवार शाम उसे पंखे से लटका पाया गया, परिजन व ग्रामीण आत्महत्या की बात से इनकार कर रहे हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।