गायघाट: कांटा मलाही गांव में छापेमारी के दौरान महिलाओं का बवाल, शराब का बोरा छीनकर फरार
मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के कांटा मलाही गांव में शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे में दर्जनों महिलाओं ने जमकर बवाल काटा। पुलिस के द्वारा बरामद हुई शराब भी छीनकर कर महिलाएं भाग गई। वहीं दूसरी बार पहुंची पुलिस बलों ने आधा दर्जन महिलाएं और एक पुरुष को हिरासत से लिया है।