ज़मानिया: गाजीपुर में बारिश का कहर, शहर के रामघाट पर 450 साल पुराना शिव मंदिर धराशायी
गाजीपुर में हुई बेतहाशा बारिश का असर अब डराने लगा है। सदर कोतवाली इलाके के राजागांधी की गढ़ी,जिसे किला कोहना के नाम से जाना जाता है,वहां का ऐतिहासिक रामगंगा घाट अब खतरे के निशान पर है।इसी घाट पर स्थित करीब 450 साल पुराना शिव मंदिर बारिश की मार झेल नहीं सका और बीती रात इसका आधा हिस्सा धराशायी हो गया।गाजीपुर के इस ऐतिहासिक घाट की पहचान,राम,जानकी और शिव मंदिर।