सोहागपुर: जिला चिकित्सालय से नंदी गौसेवा ने शव वाहन से एक मृतक को पहुंचाया घर, गौसेवकों ने निभाई मानवता
नंदी गौ सेवा के गौसेवकों ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए जिला चिकित्सालय से सोमवार की दोपहर 12 बजे लगभग एक मृतक के शव को उनके घर पुलिस लाइन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई। नंदी गौसेवा के विकास जोतवानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि नगर के समाजसेवी रंजीत बसाक जी को सूचना प्राप्त हुई कि एक मृतक के परिजनों के पास शव ले जाने के लिए कोई साधन नहीं था।