धमतरी: नगर निगम का करीब 10 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया, निगम अफसर ने कहा राशि पेंडिंग है, मगर भुगतान भी हो रहा
एक तरफ शहर के साथ ग्रामीण इलाको में बिजली बिल अधिक आने की चर्चा शोर मचा रही है वहीं दूसरी ओर निगम के ऊपर भी करीब 10 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया बताया जा रहा है आपको बता दें कि यह निगम के दफ्तर समेत सभी स्वामित्व वाली बिल्डिंगों का बिल है जो कि करीब चार साल से पेंडिंग बताया जा रहा है हालांकि बीच बीच में निगम के अफसर इस बिजली बिल को पटाते रहने की बात भी कर रहे।