कुनकुरी: जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद: कुनकुरी में 5 गौवंश तस्करों को मुक्त किया गया, स्कॉर्पियो जब्त
जशपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस ने कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम मायली में स्कॉर्पियो वाहन से पाँच गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया। बुधवार की शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पीछा करती रही लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़ फरार हो गए।