ऊना: टाहलीवाल में बड़ा हादसा टला, ब्रेक फेल होने पर टैंकर नाले में जाकर रुका
टाहलीवाल में शनिवार शाम बड़ा हादसा टल गया, जब पीछे किया जा रहा टैंकर अचानक ब्रेक फेल होने से तेज़ी से लुढ़क गया। टैंकर बिजली के खंभे और मकान की पौड़ी तोड़ते हुए पीछे खड़ी इनोवा कार से टकराया, जिससे कार को करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है।