मंडी: पाली में देवी-देवताओं की जलेब से किसान मेला शुरू
Mandi, Mandi | Apr 27, 2025 रविवार को मंडी के पाली में किसान मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया। मेले में मां चामुंडा भगवती, देव पाइंदल समेत दस देवी-देवताओं ने शिरकत की।देवी-देवताओं के शामिल होने से समूचा परिवेश वाद्ययंत्रों की धुनों से गुंजायमान हो गया। मेला मैदान से भव्य जलेब देवी-देवताओं की अगुवाई में निकली। जलेब में पंचायत प्रतिनिधियों समेत महिला मंडलों और अन्य लोगों ने शिरकत की।